दिवंगत पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गानों के उनके फैंस दीवाने थे। सिंगर का हर गीत रिलीज होते ही तुरंत लोकप्रिय हो जाता था। मूसेवाला भले ही अब जीवित न हों, लेकिन उनका संगीत हमें उनकी मौजूदगी का अहसास कराता रहता है। इन सबके बीच स्वर्गीय मूसेवाला का एक और नया गीत 'मेरा ना' आज यानी 7 अप्रैल को रिलीज हुआ है। इस नए सॉन्ग में ग्रैमी अवॉर्ड विनर नाइजीरियन रैपर बरना बॉय ने भी गाया है।
इससे पहले दो और गाने हुए थे रिलीज
मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का नया गीत 'मेरा ना' रिलीज होने के लगभग तुरंत बाद यूट्यूब पर सुर्खियां बटोरने लगा। मूसेवाला की मृत्यु के बाद रिलीज होने वाला यह उनका तीसरा गीत है। इससे पहले दो और गाने 'एस वाई एल' और 'वार' रिलीज हुए थे। इन दोनों ट्रैक को फैंस ने खूब सराहा। हालांकि भारत सरकार द्वारा 'एसवाईएल' गाने को यूट्यूब पर बैन भी कर दिया गया था।
'मेरा ना' को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गाने उनके फैंस काफी पसंद करते थे। तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले दिवंगत सिंगर के तमाम गाने हिट रहे हैं। वहीं उनके नए गाने 'मेरा ना' को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल चुके हैं। रिलीज होने के 25 मिनट के अंदर ही इसे 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
Salman Khan ने कहा-‘ OTT प्लेटफॉर्म के लिए सेंसरशिप की जरूरत, अगर आपकी बेटी ये सब देखे कैसा लगेगा’
Comments (0)