Entertainment: अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'भोला' (Bholaa BO Collection) ने फाइनली ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस माइल्स स्टोन को पार करने में फिल्म को 17 दिन लगे। 'भोला' अपने तीसरे हफ्ते में है और फिल्म के लिए सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (21 अप्रैल को रिलीज) के रिलीज से पहले घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अभी कोई मुकाबला नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में फिल्म तीसरे वीक में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का घरेलू नेट बिजनेस कर सकती है।
16 वें दिन की इतनी कमाई
बात करें 16वें दिन की कमाई की तो तीसरे शुक्रवार को अजय देवगन की फिल्म भोला ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 80.29 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं भोला का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 101.50 करोड़ रुपये है।
2023 की तीसरी बड़ी फिल्म है भोला
शाहरुख खान की ‘पठान’ और रणबीर कपूर की रोम कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद ‘भोला’ दुनियाभर में तीन अंकों का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म गई है। बता दें कि ‘पठान’ ने ग्लोबली 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर-स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे हैं।
भोला अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म
‘भोला’ (Bholaa BO Collection) की बात करें तो यह अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है। सुपरस्टार ने अपने निर्देशन की शुरुआत 2008 की रोमांटिक ड्रामा ‘यू मी और हम’ से की थी। इस फिल्म में अजय ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ काजोल के साथ अभिनय किया था। इसके आठ साल बाद अपने अगले निर्देशन ‘शिवाय’ के साथ लौटे जो 2016 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर थी। छह साल के गैप के बाद साल 2022 में उन्होंने ‘रनवे 34’ का डायरेक्शन किया। अजय की लेटेस्ट डायरेक्शनल ‘भोला’ है।
तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है 'भोला'
भोला में अजय देवगन और तब्बू के अलावा, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमाला पॉल और गजराज राव सहित कई कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की है। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
Read More- Time Magazine ने जारी कि 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट, भारत के इन कलाकारों का नाम शामिल
Comments (0)