एजाज़ खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक धुंधला नाम जो बिग बॉस के घर में रहने के बाद अपनी लडाई और बड-बोलेपन की वजह से सुर्ख़ियों में आया था जिसे 2021 में ड्रग्स केस में जेल हुई थी और हाल ही में 19 जून को बेल मिली है !
जेल से आने के बाद नार्मल होने में लग गया एक महीना –
2021 में ड्रग्स केस में जेल हुई एजाज़ खान को इसके बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल में लगभग 26 महीने सजा काटनी पड़ी उसके बाद हाल ही में 19 जून को बेल मिली है जिसके बाद एजाज़ खान मीडिया से बात करते हुए अपनी जेल में बिताई जिंदगी के बारे में बात करते नज़र आए जिसमें उसने बताया कि वहां बिताया हर एक दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल था जिनमें उदाहरण देते हुए कहा कि जेल में टॉयलेट के लिए मुझे करीब 400 लोगों के बीच लाइन लगा के खड़ा होना पड़ता था और खाने में सूखी रोटी और कड़े हुए चावल खाने को मिलते थे !फिल्म इंडस्ट्री से मांगी मदद –
एक्टर एजाज़ ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं जब जेल से बाहर आया तो अगले एक महीने तक मैं घर में ही रहा और इसके बाद जब मैंने इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों को एप्रोच किया तो उन्होंने व्यस्तता बताकर टाल दिया ! मुझे इस वक़्त काम की ज़रुरत है ताकि मैं भी एक नार्मल जिंदगी जी सकूं, इसी क्रम में आगे एजाज़ ने कहा कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की जिंदगी जेल से बाहर आने के बाद पटरी पर आ गयी है, और यह मेरा भी हक है कि मैं एक नार्मल जिंदगी जी सकूं! और इस बात को आगे बड़ाकर एजाज़ ने कहा कि इस मुश्किल वक़्त में मैं रणदीप हुड्डा और मीका सिंह की मदद के लिए दिल से अहसानमंद हूं!Read More: OMG 2 Teaser: रिलीज हुआ 'ओमएमजी 2' का दमदार टीजर, अक्षय कुमार के लुक से मची सनसनी
Comments (0)