Entertainment: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ का विजेता आखिरकार हमें मिल गया है। लगभग 7 महीनों से चल रहे इस रिएलिटी शो को ऋषि सिंह ने अपने नाम कर लिया है। ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषि सिंह ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) के लिए गाना गाने की इच्छा जताई है। इंडियन आइडल 13 की शुरुआत से ही ऋषि सिंह को काफी पसंद किया गया है। ऑडिशन राउंड में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया था। जिसके बाद इंडियन आइडल पर जितने भी बॉलीवुड सैलेब्रिटी आते थे, ऋषि सिंह उनके चहीते बनते गए।
यूपी के अयोध्या के है ऋषि सिंह
आज 'इंडियन आइडल 13' की ट्रॉफी जीतने के बाद यूपी के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह को हर कोई जानता है। वह शो पर रणबीर कपूर से लेकर राकेश रोशन तक की तारीफ हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही अब ऋषि सिंह ने ऋतिक रोशन को लेकर भी बड़ी बात कही है। सिंगर ने ऋतिक के लिए गाना गाने की इच्छा जाहिर की है।
ऋतिक सर ने मुझे ऐसी बातें बताई जो मैं पूरी जिंदगी याद रखूंगा: ऋषि सिंह
हमारे सहयोगी ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऋषि सिंह ने कहा, 'राकेश रोशन सर और सुनील शेट्टी सरने मेरी तारीफ की और ये सभी चीजें मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। राकेश रोशन सर ने न सिर्फ मेरी तारीफ की बल्कि अपने बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से मेरी फोन पर बात भी करवाई थी। वो पल मेरे लिए काफी स्पेशल था। ऋतिक सर ने मुझे कुछ ऐसी बातें बताईं जो मैं पूरी जिंदगी याद रखूंगा। ऋतिक रोशन सर ने कहा था कि अगर तुम मेरे लिए गाओगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। ये सभी चीजें और यादें मैं शो के बाद अपने साथ ले जा रहा हूं।'
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी जीतने पर ऋषि सिंह को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'Indian Idol-13 के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।'
Read More- Indian Idol 13 के विनर बने ऋषि सिंह, विराट कोहली करते है इंस्टा पर फॉलो, भेजा था प्यार भरा मैसेज
Comments (0)