21 मई एक बहुत ही महत्वपूर्ण तारीख है। आज ही के दिन 29 साल पहले किसी भारतीय को पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। इस खिताब को भारत लाने वाली कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ही थीं। सुष्मिता सेन ने 21 मई, 1994 को भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर इतिहास रचा था। 42वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में 77 देशों के प्रतियोगी शामिल हुए थे। लेकिन सुष्मिता सेन विजेता बनकर उभरीं। यह जीत विशेष रूप से महत्वपूर्ण थी क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय ने यह ताज नहीं जीता था।
फैंस के साथ सेलिब्रेट की खुशखबरी
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन का एक जवाब आज भी लोगों के दिलो पर राज करता है। सुष से पूछा गया, अगर आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकते हैं, तो वह क्या होगी? इसपर सुष ने जवाब दिया, "इंदिरा गांधी की मौत।" सुष को यह खिताब हासिल किए हुए 29 साल हो चुके हैं। सुष्मिता सेन ने अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। सुष्मिता के इस पोस्ट पर सभी फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
#29Years #MissUniverse1994 #INDIA 🤗❤️🇮🇳 21st May 1994 #Manila #Philippines 💃🏻 pic.twitter.com/ypCgFxaCLG
— sushmita sen (@thesushmitasen) May 21, 2023
सुर्खियों में बनी रहती हैं Sushmita Sen
सुष्मिता सेन 47 वर्षीय सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं। सुष ने दो बेटियों रेने और अलीशा को गोद लिया है। इसके अलावा वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी खासा चर्चाओं में रहती हैं। कुछ समय पहले तक वो रोहमन शॉल को डेट करने को लेकर चर्चाओं में रहीं इसके बाद ललित मोदी के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, कुछ समय बाद उनके ब्रेकअप की खबरें भी सामने आईं। अब फिर सुष्मिता एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अक्सर स्पॉट की जाती हैं।
Read More: The Kerala Story ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई मूवी
Comments (0)