सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के हिस्से उतनी कामयाबी नहीं आई जितनी की उनसे अपेक्षित थी और उसकी एक बड़ी वजह है कि उन्होंने भारत की सबसे सफल फिल्मों की फेहरिस्त में गिने जाने वाली ‘लगान’ को ठुकरा दिया था !
‘लगान’ हो सकती थी अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म!
बताया जाता है कि जब अभिषेक बच्चन को फिल्मों में लांच करने की तैयारी चल रही थी और उनके डेब्यू के लिए तमाम प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही थी तभी लगान फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने इसके लिए अभिषेक बच्चन को अपने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी पहली पसंद बताया था लेकिन जब वह इस स्क्रिप्ट को लेकर अभिषेक के पास गए तो उन्होंने कहानी को सुनकर इसे अच्छा तो बताया लेकिन अपने डेब्यू के लिए जे पी दत्ता की ‘रिफ्यूजी’ को ही चुना जोकि साल 2000 में रिलीज़ हुई थी और फ्लॉप हो गई थी! बाद में जब अभिषेक से मीडिया ने इस बारे में बात की तो अभिषेक बच्चन ने कहा कि कहानी मुझे भी अच्छी लगी थी लेकिन उस वक़्त में डेब्यू को लेकर काफी चिंतित था और मुझे लगा था कि ‘लगान’ फिल्म का रोल ‘भुवन’ मेरे लिए थोडा मुश्किल था करना इसलिए मैंने उसे हां नहीं की और फिर बाद में वह आमिर खान के पास गए और उन्होंने उसे हां करदी !
आगाज अगर ‘लगान’ से होता तो शायद अंजाम आज कुछ बेहतर होता!
देश की चुनिन्दा बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘लगान’ जिसने देश और दुनियां में गज़ब का परफॉरमेंस किया और इस मूवी से जुडे हर एक किरदार को अलग ही सफलता और शौहरत हासिल हुई साथ ही फिल्म के सभी डिपार्टमेंटस को मिलाकर लगभग 35 अवार्ड्स मिले और आमिर खान को भी सफलता से शिखर तक पहुँचाया!
ये काफी हद तक मुमकिन था अगर अभिषेक बच्चन इस फिल्म को अपनी पहली फिल्म चुनते तो इसके आगाज के साथ उनका अंजाम भी कुछ और बेहतर हो सकता था !
Read More: एक्ट्रेस के बाद अब फिल्म निर्माता बनने जा रही हैं Kriti Sanon, अपने प्रोडक्शन हाउस के नाम का किया एलान
Comments (0)