Shark tank india - शार्क टैंक के शुरू होनें के बाद से अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, निमिता थापर और अन्य सभी शार्क्स को एक बड़ा फैनबेस मिल गया है।( Shark tank india) हालांकि यह रियालिटी शो पहले तो हॉलीवुड में शुरू हुआ था। जिसके बाद इसे इंडिया में भी शुरू कर दिया है और इसके दो सीजन भी पूरे हो चुके हैं।
अनुपम ने अपने फैंस को एक वीडियो शेयर किया
हाल ही में अनुपम को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वह अस्पताल के बिस्तर पर आराम करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके कंधे पर सर्जरी के बाद बांधी गई पट्टियां देखी जा सकती हैं। बहरहाल तो वह ठीक हैं और फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ अनुपम एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। उन्हें ऐसी हालत में देखकर उनके फैंस जल्द ही उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इस मुसीबत में वह अपने फैंस की वजह से खुश नजर आ रहे हैं। असल में अनुपम अपने काम को लेकर काफी समर्पित हैं।
अनुपम ने अपने पोस्ट में लिखा - मंजिल जब और दूर नजर आए तो फाइट हार्डर
अनुपम ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मंजिल जब और दूर नजर आए तो फाइट हार्डर। इसके अलावा अनुपम ने इसका भी जिक्र किया कि जब भी वह अपनी मंजिल तक पहुंचने वाले होते हैं तो जिंदगी उन्हें और पीछे धकेल देती है। इसके साथ ही वह यह भी कहते दिखे कि असफलता से हम सीख सकते है। हम चाहे कितनी बार गिर-गिर कर फिर उठ सकते हैं।
फैंस कर रहे अनुपम के लिए दुआ
इस पोस्ट से अनुपम के फैंस में उनके लिए चिंता बढ़ गई है। उनके फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि अपना ख्याल रखिए, तो वहीं एक ने लिखा कि अनुपम जब आप ही किसी के लिए एक इंस्पिरेश्न हैं तो ऐसे में आपका मजबूत होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें - शोधकर्ताओं ने Zealandia के अस्तित्व पर लगाई मुहर, समुद्र के 2 किलोमीटर अंदर मौजूद है आठवां महाद्वीप
Comments (0)