Entertainment: पेरिस में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लिया है। इसमें सारा अली खान और ऐश्वर्या राय जैसे नाम भी शामिल है। अब फिल्म एक्ट्रेस डायना पेंटी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वह काफी खूबसूरत लग रही है।
डायना ने शेयर की फोटोज
डायना पेंटी ने शनिवार को अपनी कई तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें हाई नेक कैप स्लिपक्राफ्ट ब्लाउज और गाउन पहने हुए देखा जा सकता है। उन्होंने मरमेड स्टाइल एंकल लेंथ स्कर्ट गाउन पहन रखा है। डायना पेंटी ने काफी कम ज्वेलरी पहन रखी है। उन्होंने इयररिंग और रिंग पहन रखी है। उन्होंने काफी शानदार मेकअप कर रखा है। वह काफी खूबसूरत लग रही है।

इस डिजाइनर ने की थी डिजाइन
डायना पेंटी की ड्रेस फाल्गुनी और शेन पीकॉक नए डिजाइन की थी। फैंस को लगता है कि डायना पेंटी का लुक ऐश्वर्या राय और सारा अली खान से ज्यादा अच्छा है। इसके पीछे कारण यह है कि डायना तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वह कपड़ों में भी काफी खूबसूरत लग रही है।

ऐश्वर्या को छोड़ा पीछे
इसके पहले गुरुवार को ऐश्वर्या राय ने कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के रेड कारपेट पर वॉक किया था। उन्होंने ग्लिटरिंग सिल्वर गाउन पहन रखा था। ऐश्वर्या राय को कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया था। उनपर कई मजेदार मीम भी बनाए गए थे। सारा अली खान ने हैवी लहंगे से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। वहीं, रेड कारपेट पर मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला और ईशा गुप्ता ने भी वॉक किया है।

2019 में किया था डायना ने कांस में डेब्यू
डायना पेंटी ने अपना कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) डेब्यू 2019 में किया था। इस अवसर पर वह कांस 2019 में होस्ट की गई पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, हिना खान और हुमा कुरैशी के साथ भाग लिया था। वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर करती है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी खुश रहते है।
Read More- Cannes 2023 में दिखा आराध्या बच्चन का ये खास अंदाज, ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर बिखेरा अपना जलवा
Comments (0)