Engagement बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि 13 मई यानी शनिवार के दिन आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ उनकी सगाई होने जा रही हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक गलियारों और फैंस के बीच लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चा है.
टाइट सिक्योरिटी के साथ सगाई के वेन्यू से निकले परिणीति-राघव! Engagement
सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में सेंट्रल दिल्ली के कपूरथला हाऊस से खूब सारी सिक्योरिटी के बीच गई गाड़ियां निकलती दिखाई दे रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इन गाड़ियों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हैं. सगाई से केवल कुछ ही घंटे पहले फंक्शन के वेन्यू से खूब सारी सिक्योरिटी और गाड़ियों का हुजूम निकलता देख लोग हैरान हो रहे हैं.
कैसा होगा सगाई का कार्यक्रम? Engagement
रिपोर्ट्स की मानें तो राघव और परीणीति ने अपनी सागई के लिए वेन्यू के तौर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथाला हाउस को चुना है. पहले कहा जा रहा था कि इस फंक्शन में लगभग 150 मेहमानों की शिरकत होगी, हालांकि बाद में जानकारी आई कि कार्यक्रम प्राइवेट होगा जिसमें परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
Comments (0)