Entertainment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ऑफिशियल ट्रेलर (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer) आज 10 अप्रैल को रिलीज होने वाला है, फिल्म के ट्रेलर को लेकर आज सुबह से ही फैंस के बीच हाइप बनी हुई है। 'भाईजान' की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा।
सलमान और पूजा हेगड़े की जोड़ी आएगी नजर
फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आने वाली है। सलमान और पूजा के अलावा फिल्म में राम चरण, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज गिल, जस्सी गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'किसी का भाई किसी की जान' इसी महीने ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के गानों को भी फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं 25 जनवरी को रिलीज हुए 'किसी का भाई किसी की जान' के टीजर ने भी फैंस का दिल जीत लिया है। अब फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
आज शाम इतने बजे होगा ट्रेलर रिलीज
बता दें कि किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer) आज शाम 6 बजे तक रिलीज होने वाला है। भाईजान ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दी है। ट्रेलर देखने के लिए फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' का नया पोस्टर रिलीज बीते दिन रिलीज किया गया है, जिसमें पूजा हेगड़े और सलमान खान एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
Comments (0)