22 साल पुराना गाना एक बार फिर से लोगों की जुबान पर छा रहा है। गदर 2 का गाना 'उड़ जा काले कावा' लीज हो गया है। लोग इस गाने में अमीषा पटेल और सनी देओल का रोमांस देख बहुत खुश है। ये गाना रिलीज होते ही ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा।
22 साल पुरानी यादें होगी ताजा
फिल्म गदर को रिलीज होने में अभी बहुत टाइम है लेकिन इसका पहला गाना मेकर्स ने रिलीज कर लोगों की एक्साइटमेंट और भी कहीं ज्यादा बढ़ा दी है। फिल्म का पहला गाना उड़ जा काले कावां को रिक्रियेट कर फिर से रिलीज किया गया है। ये सुपरहिट गाना आपकी 22 साल पुरानी यादों ताजा कर देगा। गाने को अगर आप देखेंगे तो इसमें देख सकते हैं कि बीच-बीच में फ्लैशबैक में भी लोगों को ले जाने की कोशिश की गई है।
फिल्म का बेसब्री से इंतजार
लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए कई नई बातें भी इसकी स्टोरी में जोड़ी जाएंगी लेकिन सकीना और तारा का प्यार आपको उसी तरह नजर आएगा। इस गाने में भी दोनों रोमांस में डूबे नजर आए हैं। अपने तारा को प्यार भरी निगाहों से निहारती सकीना को देखकर आप कभी दिल धड़क उठेगा
Comments (0)