एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। राखी अब धमकी के परिणामस्वरूप भयभीत होने का दावा कर रही हैं। इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जेड सुरक्षा की दरकार है। साथ ही उन्होंने कंगना रनौत पर तंज भी कसा है।
पीएम मोदी से करेंगी Z सिक्योरिटी की दरकार
राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं अभी बताना नहीं चाहती थी, लेकिन अब बता रही हूं। मैं Z सिक्योरिटी के लिए पीएम मोदी जी से मिल रही हूं। मैं राजनाथ जी और मोदी जी से मिल रही हूं। जब वह कंगना रनौत को Z सिक्योरिटी दे सकते हैं, तो मुझे क्यों नहीं दे सकते हैं? उनको तो कोई धमकी भी नहीं आई थी। मुझे आई थी। मेरे पास पूरा मेल भी है।"
Rakhi Sawant को आया था धमकी भरा ईमेल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) को जो ईमेल आया था उसमें लिखा था- 'हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है तू सलमान खान के मैटर में इनवॉल्व मत हो वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे मैं ही मारेंगे वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले अबकी बार उसे सिक्योरिटी मैं ही मारूंगा। आखिरी चेतावनी है राखी तेरे लिए वरना फिर तू भाई तैयार रहना। हम तुम्हारे भाई सलमान को बंबई में मार देंगे, चाहे उसकी सुरक्षा के लिए कितने ही सुरक्षाकर्मी क्यों न हों। (गुर्जर प्रिंस)'
Read More: ‘तारक मेहता…’ के टप्पू अब IPL में करते दिखेंगे कमेंट्री, इस नए अवतार में आए नजर
Comments (0)