रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। एक्टर रिलीज से पहले अपनी फ्लिम को प्रमोट करने का एक भी अवसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। इस संबंध में, रणबीर ने अब तक कई इंटरव्यू और इवेंट में भाग लिया है। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अब तक कोई प्रमोशन नहीं किया है।
सोशल मीडिया से रहते हैं दूर (Ranbir Kapoor)
लगभग सभी बॉलीवुड एक्टर्स अपने फैंस से कनेक्ट होने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। फिल्म से लेकर एंडोर्समेंट तक वह अपनी हर कोशिश को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन इस लिस्ट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम नहीं है। इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद भी रणबीर इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया साइट्स से दूर रहते हैं। लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वे सोशल मीडिया से क्यों परहेज कर रहे हैं।
Ranbir Kapoor on not joining social media:)#RanbirKapoor pic.twitter.com/lwnAuX5Lan
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) March 1, 2023
इसलिए रखा खुद को सोशल मीडिया से दूर
सोशल मीडिया से खुद को दूर रखने की वजह का खुलासा करते हुए रणबीर (Ranbir Kapoor) ने कहा, ''मेरा हमेशा से मानना है कि आजकल जो एक एक्टर और एक्ट्रेस की मिस्ट्री है, वो कहीं न कहीं चली जा रही है। हम इतने ऐड करते हैं, फिल्में करते हैं, प्रामोशन करते हैं, शो करते हैं, लोग हमें इतना ज्यादा देख रहे हैं कि उन्हें लगने लगता है कि यार इससे तो बहुत जल्दी ऊब गए हैं, इसको हटाओ और अब किसी नए एक्टर को लाओ।''
एक्टर ने आगे कहा, ''मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके अपनी प्राइवेसी को बचाकर रख सकूं। ताकि जब भी मेरी फिल्म आए तो लोग सोचे कि अरे बहुत दिनों बाद इसकी फिल्म आ रही हैं, चलो देखकर आते हैं।''
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई FIR, एक शख्स ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Comments (0)