बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी पुणे स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र दगडुशेठ गणपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। मंदिर परिसर में उनकी सादगी और श्रद्धा देखते ही बनती थी। यह दर्शन उनकी आगामी फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज से ठीक पहले हुआ, जिसे वह अपने करियर की एक और अहम फिल्म मान रही हैं।
फिल्म से पहले आशीर्वाद लेना रानी की परंपरा
मीडिया से बातचीत में रानी मुखर्जी ने बताया कि मंदिर जाना उनकी निजी आस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चाहे उनकी फिल्म रिलीज हो या न हो, वह जहां भी जाती हैं, वहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में दर्शन अवश्य करती हैं। पुणे आने पर दगडुशेठ गणपति के दर्शन उनके लिए स्वाभाविक थे, क्योंकि इस मंदिर से उनका भावनात्मक जुड़ाव भी रहा है।
‘ऐय्या’ से ‘मर्दानी 3’ तक का भावनात्मक सफर
रानी मुखर्जी ने याद करते हुए बताया कि फिल्म ‘ऐय्या’ की शूटिंग के दौरान भी वह कई बार इस मंदिर में प्रार्थना करने आई थीं। वर्षों बाद फिर उसी श्रद्धा के साथ लौटना उनके लिए भावुक क्षण था। उन्होंने कहा कि इस बार वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगने आई हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी प्रार्थना यही रहती है कि दुनिया में शांति बनी रहे और सभी लोग खुश रहें।
30 साल के फिल्मी सफर के लिए बप्पा का आभार
रानी मुखर्जी ने इस अवसर पर गणपति बप्पा के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह बप्पा को धन्यवाद देने आई हैं, जिन्होंने उन्हें इस फिल्म उद्योग में 30 वर्षों तक काम करने का अवसर दिया। उनके अनुसार, बप्पा के आशीर्वाद और दर्शकों के अटूट प्रेम के बिना यह लंबा और सम्मानजनक सफर संभव नहीं हो पाता।
‘मर्दानी 3’ को लेकर बढ़ती उत्सुकता
रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ आयुष गुप्ता द्वारा लिखित और अभिराज मिनवाला द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की सफलता के बाद दर्शकों को इस तीसरे भाग से भी एक सशक्त, गंभीर और प्रभावशाली कहानी की उम्मीद है।
आस्था, कृतज्ञता और सशक्त सिनेमा का प्रतीक
दगडुशेठ गणपति मंदिर में रानी मुखर्जी का यह दौरा न केवल उनकी धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी कृतज्ञता और विनम्रता कितनी महत्वपूर्ण होती है। ‘मर्दानी 3’ से पहले लिया गया यह आशीर्वाद उनके और उनके प्रशंसकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
Comments (0)