आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक एक्टर की मौत काम के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हुई है। अखिल मिश्रा की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है और फैंस इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
मेरा जीवनसाथी चला गया: पत्नी सुजैन
जब अखिल मिश्रा की मीरा रोड घर पर मौत हुई तो उस वक्त सुजैन बर्नाट हैदराबाद में थीं और हादसे की खबर सुनने के बाद फौरन मुंबई के लिए रवाना हो गयीं। एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पत्नी सुजैन तब से सदमे में हैं। वह अखिल के दाह संस्कार के अरेंजमेंट कर रही है। सुजैन ने शेयर किया, 'मेरा दिल टूट गया, मेरा जीवनसाथी चला गया।'लाइब्रेरियन दुबे के रोल से मिली थी पॉपुलैरिटी
अखिल ने टीवी पर भी कईं शोज किए। वे उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और ऐसे ही कई पॉपुलर टेलीविजन शो का हिस्सा रहे। अखिल कईं फिल्मों में भी दिखाई दिए। उन्होंने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’, ‘वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में कईं तरह के रोल निभाए। अखिल को '3 इडियट्स' में उनके लाइब्रेरियन दुबे के छोटे लेकिन यादगार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, आर माधवन, बोमन ईरानी और कई अन्य ने अहम रोल प्ले किये थे। उन्होंने लोकप्रिय शो 'उतरन' में उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाकर भी अपनी छाप छोड़ी।कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं अभिनेता की पत्नी
अखिल ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी। बाद में उन्होंने 30 सितंबर, 2011 को सुजैन से एक पारंपरिक समारोह में शादी की। 2019 में, इस जोड़ी ने "मजनू की जूलियट" नाम की एक शार्ट फिल्म पर सहयोग किया। जिसमें मिश्रा ने न केवल अभिनय किया बल्कि इसे लिखा और निर्देशित भी किया थी। उनकी पत्नी सुजैन कई टीवी शो जैसे कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है और पोरस का हिस्सा रही हैं।Read More: परिणीति-राघव की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, सगाई में इमोशनल हुए एक्ट्रेस के पिता
Comments (0)