भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर आधारित एक फिल्म की खबरें कई महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं। विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार, गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक बनाने का निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली ने अपनी बायोग्राफी की स्क्रिप्ट को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
रणबीर कपूर निभाएंगे गांगुली की भूमिका ?
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं। बताया जा रहा था की रणबीर कपूर गांगुली की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो की एक अफवाह साबित हुई है। सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के बारे में सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा की, 'अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है। मुझे उम्मीद है कि मीटिंग के बाद मैं कुछ अच्छी खबर जरुर शेयर करूंगा।'
बायोपिक बनने में लग सकता है वक्त
बायोपिक के को-प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने भी बायोपिक के अपडेट पर बात की है। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो इस वक्त शेयर करने के लिए कोई अपडेट नहीं है। बायोपिक चार प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है, जब बाकी फिल्में रिलीज हो जाएंगी तब बायोपिक पर काम शुरू होगा। अभी के लिए कास्टिंग को लेकर भी हमने बात नहीं की है।'
कमबैक किंग थे Sourav Ganguly
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अपने कमबैक के लिए भी जाने जाते हैं। वास्तव में, उन्हें अपने करियर के दौरान कई बार फॉर्म से बाहर होने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने हमेशा जबरदस्त वापसी की। IPL में भी उन्होंने इसी तरह कुछ मौकों पर वापसी की थी। उस दौरान उन्हें कमबैक किंग के नाम से भी जाना जाता था।
सरेआम शाह रुख खान को मिली FIR की धमकी, ‘पठान’ पर लगा झूठ बोलने का आरोप
Comments (0)