टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर पिछले कुछ वक़्त से मुश्किलों के बादल लगातार मंडरा रहे हैं और इसी वजह से शो से जुड़े तमाम एक्टर्स शो छोड़कर भी जा चुके हैं !
कोर्ट का फैसला आने के बाद शैलेश लोड़ा ने मीडिया से बात की और बताया कि मुझे सच में ऐसा लग रहा है कि मैंने कोई जंग जीत ली हो, ये लड़ाई कभी पैसों के लिए थी ही नहीं !
ये लडाई थी अहंकार पर सच की जीत के लिए और जो हो चुकी है !
आगे शैलेश ने बताया कि दरअसल शो के मेकर्स चाहते थे कि शो के आर्टिस्ट उनके साथ एक डॉक्यूमेंट साईन करें जिसमें लिखा था कि शो के आर्टिस्ट मीडिया से बात नहीं कर सकते हैं !
लेकिन मैंने उनकी एक नहीं मानी और इसलिए इस जीत के बाद प्रोडक्शन वालों ने बाकी एक्टर्स को भी उनका भुगतान कर दिया है !
शैलेश लोड़ा का पेमेंट रोक दिया था मेकर्स ने –
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता की भूमिका निभा रहे शैलेश लोड़ा को लेकर एक खबर मीडिया के हवाले से आई है जिसमें बताया गया है कि शो के मेकर्स और प्रोडूसर असित मोदी को कोर्ट ने शैलेश लोड़ा को 1 करोड़ 5 लाख 84 हज़ार का भुगतान करने का आदेश दिया है ! दरअसल कुछ दिनों पहले शैलेश लोड़ा ने शो छोड़ दिया था और मीडिया के पूछे जाने पर इसका जवाब नहीं दिया था लेकिन अब सारी बात साफ़ हो गई है जब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करके फैसला सुनाया है ! दरअसल मामला पैसों को लेकर था क्यूंकि शो के मेकर्स असित मोदी ने शैलेश का पेमेंट नहीं किया था जिसकी वजह से शैलेश ने असित मोदी के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया था और अब फैसला उनके पक्ष में आया है !मीडिया से बात करते हुए क्या कहा शैलेश लोड़ा ने ?
कोर्ट का फैसला आने के बाद शैलेश लोड़ा ने मीडिया से बात की और बताया कि मुझे सच में ऐसा लग रहा है कि मैंने कोई जंग जीत ली हो, ये लड़ाई कभी पैसों के लिए थी ही नहीं !
ये लडाई थी अहंकार पर सच की जीत के लिए और जो हो चुकी है !
आगे शैलेश ने बताया कि दरअसल शो के मेकर्स चाहते थे कि शो के आर्टिस्ट उनके साथ एक डॉक्यूमेंट साईन करें जिसमें लिखा था कि शो के आर्टिस्ट मीडिया से बात नहीं कर सकते हैं !
लेकिन मैंने उनकी एक नहीं मानी और इसलिए इस जीत के बाद प्रोडक्शन वालों ने बाकी एक्टर्स को भी उनका भुगतान कर दिया है !
Comments (0)