Singham Again: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। अगर अजय देवगन की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो सिंघम इस लिस्ट में बेशक सबसे ऊपर होगी। अजय इससे पहले सिंघम और सिंघम रिटर्न्स से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इस बीच 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दिवाली 2024 के मौके पर होगी रिलीज (Singham Again)
सोमवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श की ओर से अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
शूटिंग को लेकर भी दी है जानकारी
तरण आदर्श ने अपने इस लेटेस्ट पोस्ट में 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की शूटिंग को लेकर भी जानकारी दी है। जिसमें ये बताया है कि इस साल जुलाई के महीने से रोहित शेट्टी और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में सिंघम 3 को लेकर इस लेटेस्ट अपडेट ने यकीनन अजय देवगन के फैंस की एक्साइटमेंट को बड़ा दिया होगा। क्योंकि सुपरस्टार अजय देवगन को बाजीराव सिंघम के किरदार में देखना लोग काफी पसंद करते हैं।
Comments (0)