शुक्रवार यानी आज 13 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आपके शहर के मल्टीप्लेक्स में टिकट मात्र 99 रुपये में मिलेगा। इसका उद्देश्य यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में पहुंचें। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देश भर के मल्टीप्लेक्सों की पहल है। इस अवसर पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कम पैसों में अपनी पसंदीदा फिल्मों का आप आनंद ले सकते हैं।
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस क्यों मनाया जाता है?
पहले हम आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस क्यों मनाया जाता है? और इस बार मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने टिकट के क्या दाम तय किए हैं? इस साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि किन थिएटर्स में ये मूवीज देख सकेंगे। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से थिएटर्स का कारोबार ठप पड़ गया था। करीब दो साल तक देशभर के सिनेमाघरों ने बंद रहने या 50 परसेंट ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर्स चलाने के कारण कारोबार घाटे में चला गया था। महामारी के बाद जब सिनेमाघर खुले तब भी बहुत कम संख्या में दर्शक फिल्म देखने के लिए घर से निकल रहे थे। यही कारण था कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ हो रहीं थीं।Read More: महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुजारी ने अमिताभ बच्चन को किया याद, बताई कुछ खास बातें
ऐसे में देशभर के मल्टीप्लेक्स मालिकों के एसोसिएशन ने तय किया कि वह सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का जश्न मनाएंगे। दर्शकों को थिएटर तक फिर से लाने के लिए एक दिन के लिए टिकट की कीमत सिर्फ 75 रुपये रखी गयी, ताकि सिनेमा से प्यार करने वाले लोगों को थिएटर आकर इसका जश्न मनाने का मौका मिले। इसीलिए 'नेशनल सिनेमा डे' नाम दिया गया है। इस ऑफर की घोषणा मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने की थी।99 रूपये में फिल्म देख सकेंगे
वहीं इस बार मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने ऐलान किया है कि 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। MAI ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस दिन दर्शक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रूपये में फिल्म देख सकेंगे। जवान, गदर 2, जेलर हो या फुकरे 3 आप इनमें से किसी भी मूवी को देखना चाहते हैं तो सिर्फ 99 रुपये के बजट में किसी भी मूवी को देख सकेंगे।पहली बार 2022 में मनाया गया था
ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार, इस साल 99 रुपए के ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा शाहरुख खान-नयनतारा स्टारर जवान को होने की संभावना है। उम्मीद है कि 13 अक्टूबर को दर्शकों की संख्या और कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिलेगा। इसके अलावा फुकरे 3 भी थिएटरों में लगी है। उसे भी इस मौके का फायदा हो सकता है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पहली बार 2022 में मनाया गया था। लोगों में इसका उत्साह देखने मिला था, जब 65 लाख से अधिक फिल्म दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच थे। पिछले साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का दिन सिनेमाघरों में वर्ष का सबसे अधिक दर्शकों वाला दिन बन गया था।Read More: Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने की अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट, इस मूवी से होगा खास कनेक्शन
Comments (0)