तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस केरल के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। जहां उनके हाजारों फैंस भी उनसे मिलने पहुंचे थे। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तमन्ना का एक फैन उनसे मिलने के लिए बैरिकेड्स कूदकर उनके पास पहुंचा।
तमन्ना का वीडियो वायरल
वीडियो में तमन्ना बेहद खुबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने ग्रीन और पिंक साड़ी पहनी हुई हैं। कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाई हुई है। वहीं एक्ट्रेस जैसे ही इवेंट से बाहर आई तभी उनका एक फैंन बैरिकेड्स कूदकर उनसे मिलने पहुंच गया। जिसके बाद वहां पर मौजूद सिक्योरिटी उसे धक्का देने लगी और उसे बाहर निकालने लगी। हालांकि, तमन्ना ने सिचुएशन को संभाला और फैंन से हाथ मिलाया। इतना ही नहीं उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तमन्ना के अंदाज की काफी तारीफ की जा रही है।इस दिन रिलीज होगी फिल्म जेलर
तमन्ना भाटिया जल्द ही फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ नजर आने वाली है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं। वहीं इसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। आपको बता दें फिल्म में रजनीकांत एक जेलर के रोल में हैं जो एक मिशन पर हैं। यह फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी। बीते दिनों फिल्म जेलर का गाना ‘कावाला’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस सुपरस्टार रजनीकांत के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।WRITTEN BY: DEEPIKA PANDEY
Read More: Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 को यूएई और ओमान में मिला 12A सर्टिफिकेट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Comments (0)