Entertainment: हाल ही में मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' की ग्रैंड ओपनिंग हुई थी। इस स्टार-स्टडेड इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों का मेला लगा था। शाहरुख से लेकर सलमान, ऐश्वर्या, दीपिका-रणवीर, आलिया भट्ट, रेखा, तक तमाम ए-लिस्टर स्टार्स ने इवेंट में शिरकत की थी। इस इवेंट में सुहाना खान, आर्यन खान (Aryan khan) से लेकर अनन्या पांडे तक तमाम स्टार किड्स भी नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आर्यन खान एक्ट्रेस अनन्या पांडे को इग्नोर करते नजर आए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि आर्यन खान ने फिर अनन्या को इग्नोर किया है।
आर्यन खान से ऐसा क्यों किया?
वायरल हो रहे वीडियो में अनन्या पांडे अपनी बीएफएफ सुहाना खान से मिलती नजर आती हैं। वहीं वीडियो में गौरी खान और आर्यन (Aryan khan) भी नजर आते हैं। इस दौरान गौरी अनन्या के साथ हंसती दिखीं लेकिन आर्यन अनन्या को इग्नोर करते नजर आए थे। अनन्या ने भी आर्यन को नजरअंदाज किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि दोनों के बीच मनमुटाव है। हालांकि गौरी खान ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर कर साथी बात क्लियर कर दी है।
गौरी खान ने बताई सच्चाई
बता दें कि गौरी खान ने इंस्टा पर जो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें आर्यन खान अपनी मां गौरी खान बहन सुहाना और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि तस्वीर में आर्यन अनन्या की कमर पर हाथ रखकर तस्वीर क्लिक कराई है। हालांकि आर्यन खान तस्वीर में काफी सीरियस लुक में दिख रहे हैं। वहीं उनके साथ खड़ी अनन्या मुस्कुरा रही हैं। इन तस्वीरों से ये क्लियर हो गया है कि दोनों के बीच मनमुटाव वाली खबर सही नहीं है।
कई बार इग्नोर करने के वीडियो वायरल हुए थे
बता दें कि इससे पहले कई बार आर्यन खान के अनन्या को इग्नोर करने की वीडियो वायरल हुए थे। हालांकि दोनों की एक साथ तस्वीरें देखकर अब लग रहा है कि इनके बीच सब ठीक हो गया है।
Comments (0)