'जाने भी दो यारो' और 'मि. इंडिया' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब हमारे बीच नहीं रहे। सतीश की असामयिक मौत से सभी सदमे में हैं। 66 वर्षीय सतीश का गुरुवार तड़के, दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में फिल्म 'कागज' में सतीश के साथ काम कर चुके उनके को-स्टार पंकज त्रिपाठी ने भी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
Satish Kaushik के लिए लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट
पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर पर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, "बेहद दुखी हूं ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों, अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर। आपके सपने का सहभागी रहा हूं। अब स्मृतियों में रहेंगे। आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा। ईश्वर परिवार को शक्ति दें। प्रणाम सर।"
बेहद दुखी हूँ ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों , अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर । आपके सपने का सहभागी रहा हूँ । अब स्मृतियों में रहेंगे ।आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा ।ईश्वर परिवार को शक्ति दें । प्रणाम सर pic.twitter.com/S6dGcwwWKX
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) March 9, 2023
'कागज' थी सतीश की आखिरी निर्देशित फिल्म
आपको जानकारी के लिए बता दें की, पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने एक साथ फिल्म 'कागज' में काम किया था। सतीश ने इस फिल्म में न सिर्फ एक्टिंग की, बल्कि बतौर डायरेक्टर इसे डायरेक्ट भी किया था। 'कागज' सतीश की आखिरी निर्देशित फिल्म थी। यह फिल्म साल 2021 में ZEE5 पर रिलीज हुई थी। इसमें पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक के अलावा मोनल गज्जर और अमर उपाध्याय लीड रोल में थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
Comments (0)