शाहिद कपूर ने बीते दिन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) की घोषणा की। साथ ही इस एक्शन फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर फैंस के बज को हाई कर दिया। वहीं, अब एक्टर ने दर्शकों को बड़ा तोहफा देते हुए इसका टीजर जारी कर दिया है, जिसमें शाहिद अपने नेवर सीन बिफोर अंदाज से लोगों को दंग करते नजर आ रहे हैं।
'Bloody Daddy' का टीजर देख उड़ जाएंगे होश
फिल्म का टीजर अपने नाम की तरह ही खून से लथपथ है। टीजर की शुरुआत शाहिद से होती है। इसके फौरन बाद उनके हाथ में चाकू नजर आता है और फिर शाहिद एक के बाद एक लोगों को मारते नजर आते हैं। फिल्म का टीजर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहिद एक बार फिर अपने खतरनाक अंदाज में 'ब्लडी डैडी' से छाने वाले हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
टीजर को जारी करते हुए शाहिद ने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंट की है। कैप्शन में लिखा है, "फिल्मों में एक ब्लडी गुड टाइम के लिए रेडी हो जाइए। ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) 9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर।" यानी ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर डायरेक्ट रिलीज होगी।
जानिए फिल्म की स्टारकास्ट
शाहिद कपूर के 'ब्लडी डैडी' में इंटेंस लुक ने फैंस के रौंगटे खड़े कर दिए हैं। फिल्म में रोनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि 'ब्लडी डैडी' साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche का ऑफिशियल अडॉप्शन है।
पठान के बाद अब डंकी में नजर आएंगे बादशाह, आर्मी ऑफिसर की निभाएंगे भूमिका
Comments (0)