Mumbai: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: दि राइज' ने बड़े पर्दे पर साल 2021 में धमाल मचा दिया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सैकंड पार्ट 'पुष्पा: दि रूल' (Pushpa 2) की घोषणा की थी। जिसके बाद से दर्शकों को बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार है। अब फिल्म के पुष्पा नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर धमाकेदार शॉर्ट टीजर जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि तिरुपति जेल से 'पुष्पा' फरार हो गया है। अब वह कहां है, इसका पता 7 अप्रैल को शाम 4:05 बजे पता चलेगा। टीजर के साथ लिखा है, ‘The search ends soon’, इस टीजर ने अल्लू के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
फिल्म ने बनाया था रिकॉर्ड
फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन के किरदार से महफिल लूट ली थी और उनके लुक ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया था। सुकुमार ने इसे लिखा और निर्देशित किया था। फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बनाते हुए फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। ऐसे में अब फिल्म के दूसरे पार्ट का बजट और बढ़ गया है।
पुष्पा टीम ने रश्मिका को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
'पुष्पा' (Pushpa 2) में अल्लू अर्जुन ने जितना फैंस को इम्प्रेस किया, उतना ही फिल्म में 'श्रीवल्ली' की भूमिका निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने भी किया। डस्की लुक में उन्होंने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। आज रश्मिका का बर्थडे है। ऐसे में 'पुष्पा' की टीम की ओर से रश्मिका को खास अंदाज में विश किया गया है। टीम ने रश्मिका का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'टीम पुष्पा दि रूल विशेज हैप्पी बर्थडे टु आर श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना'। बता दें कि रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को हुआ था।
ये है पुष्पा के निर्देशक सुकुमार का प्लान
बता दें कि 'पुष्पा' के निर्देशक सुकुमार ने 8 अप्रैल के लिए दर्शकों और अल्लू को गिफ्ट देने का प्लान किया है। खबर है कि 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर सुकुमार फिल्म का टीजर जारी कर सकते हैं। ऐसे में ये सभी फैंस के लिए खास ट्रीट होगी। अल्लू यानी की 'बन्नी' का जन्म 8 अप्रैल 1982 को मद्रास में हुआ था।
Read More- Rashmika Mandanna Birthday: ‘नेशनल क्रश’ का जन्मदिन आज, जानें कितनी पढ़ी लिखी है रश्मिका
Comments (0)