Bollywood - 90 के दशक की कुछ एक्ट्रेस आज भी बॉलीवुड (Bollywood) में एक्टिव है। चाहे धकधक गर्ल से मशहूर हुई माधुरी दीक्षित हों, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन या फिर नीलम कोठारी, ये अभिनेत्रियां अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं। लेकिन, कुछ एक्ट्रेसेस भी हैं, जो अब लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं।
Bollywood में सलमान खान के साथ कई हिट फिल्में दी

इन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं, सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, गोविंदा, सुनील शेट्टी जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं रंभा। एक्ट्रेस रंभा की खूबसूरती के लाखों लोग कायल थे। आपको बता दें कि, एक्ट्रेस रंभा केवल बॉलीवुड का ही नहीं साउथ सिनेमा का भी बड़ा जाना-माना नाम थीं।

एक्ट्रेस रंभा की कई फिल्में सुपरहिट रहीं, लेकिन फिर अचानक ही वह इंडस्ट्री से गायब हो गईं। बॉलीवुड में सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही। उन्होंने ‘जुड़वा’ और ‘बंधन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। अब रंभा कहां हैं और क्या कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं।

एक्ट्रेस रंभा 90 के दशक की शानदार अभिनेत्रियों में से एक थी। जब रंभा का करियर पीक पर था उसी समय उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। वहीं बीच में तो रंभा की आत्महत्या करने की भी अफवाह उड़ी थी, पर एक्ट्रेस सही-सलामत हैं। रंभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु जगत से की थी। एक्ट्रेस की पहली फिल्म उल्लाताई अल्लिता थी।
एक्ट्रेस रंभा अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। एक्ट्रेस ने न कभी अपनी लव लाइफ को लेकर बात की और ना कभी इसको लेकर सुर्खियां बटोरीं। अभिनेत्री ने अपने करियर के पीक पर साल 2010 में कनाडा के श्रीलंकाई तमिल बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी की थी।
Comments (0)