Entertainment: हाल ही में इंडियन आइडल सीजन 13 (Indian Idol 13) के विनर का नाम घोषित किया गया, जिसमें यूपी के ऋषि सिंह को चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख के कैश के साथ नवाजा गया। अब ऋषि को नेम और फेम दोनों मिल चुका है। हालांकि सोशल मीडिया पर तो वे पहले से ही पॉपुलर हो गए थे। दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे ऋषि सिंह के फैन-फॉलोअर्स की लिस्ट में अब एक बड़ा नाम भी शामिल हो गया है-विराट कोहली, जी हां, क्रिकेटर विराट कोहली सोशल मीडिया पर ऋषि सिंह को फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर ऋषि के इस वक्त टोटल 865k फॉलोआर्स हैं, जिनमें से एक हैं 243 मिलियन फॉलोअर्स वाले क्रिकेटर विराट कोहली।
हाल ही में विराट ने ऋषि सिंह को किया इंस्टा पर फॉलो
सोनी टीवी के (Indian Idol 13) एक इंस्टा वीडियो में सबसे पहले ये बताया गया था। शो के एक एपिसोड के दौरान होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था- 'यूं तो शो के सभी कंटेस्टेंट ऋषि सिंह की सिंगिंग के दीवाने हैं, दुनिया भर में उनकी गायकी का जादू छा रखा है। वहीं फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर टीम के कप्तान विराट कोहली भी इनके फैन हैं। उन्होंने हाल ही में ऋषि सिंह को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है और साथ में एक स्पेशल मैसेज भी भेजा था।'
विराट ने भेजा था ये मैसेज
अपने मैसेज में विराट कोहली ने ऋषि को कहा था- 'हेल्लो ऋषि, कैसे हो तुम? मैंने तुम्हारे वीडियोज देखे, तुम कमाल हो। मुझे तुम्हारी सिंगिंग बहुत ज्यादा पसंद है। ऑल द बेस्ट। हमेशा भगवान का आशीर्वाद तुम पर बना रहेगा।' विराट के इस मैसेज पर ऋषि की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। ऐसे में उन्होंने विराट को धन्यवाद लिखकर भेजा था।
Read More- NMACC में Aryan khan ने अनन्या पांडे को किया इग्नोर, गौरी खान ने बताई असली वजह
Comments (0)