Entertainment: मुंबई की हर गली में इन दिनों लैक्मे फैशन वीक के ही चर्चे हैं। कौन किस डिजाइन के लिए रैंप वॉक करने वाला है और क्या पहन रहा है इसे लेकर चारों तरफ जद्दोजहद है। इसी बीच पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हार्ट अटैक के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आईं। सुष्मिता सेन की एलिगेंस देख सब देखते ही रह गए।
रैंप वॉक पर छाई सुष
जब सुष ने रैंप पर वॉक किया तो मैं हूं ना के शाहरुख खान जैसा ही सबका हाल था। मानो हवा धीमी हो गई और टेंशन कम हो रही थी। ऐसे में उनका हाथ थामे उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल नजर आएष। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुष्मिता (Sushmita Sen) वेन्यू से बाहर निकलती दिख रही हैं। लोग उनके आस-पास खड़े होकर सेल्फी की गुजारिश कर रहे हैं। भीड़ के बीच बचते-बचाते रोहमन शॉल सुष्मिता को लेकर जा रहे हैं।
रोहमन को अच्छा दोस्त मानती है सुष्मिता
रोहमन और सुष्मिता का रिश्ता खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन फिर भी दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह एक-दूसरे के अच्छे-बुरे वक्त में साथ में दिख ही जाते हैं। एक फोटोग्राफर सुष्मिता को कहता है कि आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो ऐसे में सुष्मिता भी कहती हैं कि ये आप सब की दुआएं हैं। सुष्मिता को यूं हंसता देख लोगों की खुशी दोगुनी हो गई।
अनुष्का रेड्डी के लिए बनी शोस्टॉपर
सुष्मिता सेन इस साल अनुष्का रेड्डी के लिए शोस्टॉपर बनीं। बता दें कि इवेंट में सुष ने येलो कलर का शिमरी लहंगा पहना था। जब वो रैंप पर पहुंची तो उनके हाथों में गुलदस्ता था। बता दें कि 2 मार्च को सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था जिसके बादउनकी एंजियोप्लास्टी की गई। अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और एक बार फिर लोगों के बीच लौट आई हैं।
Comments (0)