फिल्मों पर विवाद का सिलसिला लगातार जारी है। करोड़ों की लागत से फिल्म निर्माण करने वाले कुछ फिल्म निर्माता और निर्देशक भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। फिल्म आदिपुरूष में जहां रामायण से छेड़छाड़ की गई और आपत्तिजनक डॉयलाग रखे गए। जिस पर न केवल देश भर में बवाल मचा, बल्कि विदेशों में भी थू-थू हुई थी और बाद यह स्थिति बनी कि फिल्म आदिपुरूष के डॉयलाग रायटर मनोज मुंतसिर को देशवासियों से माफी मांगनी पड़ी और फिल्म के भद्दे डॉयलाग भी बदले गए। हालांकि करीब 650 करोड़ की लागत से बनने वाली य़ह फिल्म विवाद के चलते एक दम फ्लाफ साबित हुई।
फिल्म OMG – 2 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के रडार पर है।
Comments (0)