लंबे समय के बाद रोमांस के 'बादशाह' शाहरुख खान अपने फैंस के लिए रोमांटिक ट्रैक लेकर आने वाले हैं। शाहरुख खान की फिल्म जवान से एक गाना रिलीज होने जा रहा है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग होगा- 'चलेया', जिसमें शाहरुख खान के साथ साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा नजर आएंगी। फैंस पहले से ही इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। ऐसे में मेकर्स ने इसे और भी इंट्रस्टिंग बना दिया है। दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाने के लिए 'जवान' के मेकर्स ने गाने का एक टीज़र जारी किया है।
कल रिलीज होगा फिल्म जवान का दूसरा गाना 'चलेया'
बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर 'चलेया' एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक नंबर है। जो कल यानी 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस गाने के जरिए दोनों कलाकार पहली बार एक साथ नजर आएंगे और इस तरह से उनकी रोमांटिक जोड़ी स्क्रीन पर आग लगाने वाली है।Love will find a way to your heart….Chaleya Teri Aur….#Chaleya, #Hayyoda and #Chalona Song Out Tomorrow! #Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/ntAgvgsKLx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 13, 2023
गाने के टीजर ने फैंस को किया उत्साहित
बता दें, बीते दिन एक छोटे मोशन पोस्टर के साथ प्रशंसकों को उत्साहित करने के बाद मेकर्स ने आज एक टीज़र रिलीज किया। इसके साथ दर्शकों को रोमांटिक नंबर की एक झलक भी दी। जिसमें गाने की एक्सटेंडेड झलक है, जो ट्रैक की तरफ दर्शकों को आकर्षित करता है।Read More: Gadar 2 के फिल्म मेकर्स के लिए आई बुरी खबर, यूट्यूब पर लीक हुई पूरी फिल्म
Comments (0)