Mumbai: सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कलाकारों में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं। सलमान की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है, जिसके चलते अक्सर भाईजान का नाम अक्सर चर्चा का विषय बनता रहता है। हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने एक अवॉर्ड्स शो के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें सलमान ने ओटीटी कटेंट को लेकर खुलकर बात की है। सलमान ने बताया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसरशिप की काफी जरूरत है।
सलमान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर व्लेगैरटी को लेकर रखी अपनी राय
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुपरस्टार सलमान खान से ओटीटी कंटेट को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर दंबग खान ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया। सलमान ने कहा है कि- 'मुझे लगता है कि ओटीटी पर सेंसरशिप बेहद जरूरी है। ये गाली गलौज, अश्लीलता और इंटीमेट सीन्स पर पाबंदी लगनी चाहिए। 15 से लेकर 16 तक के बच्चे भी कहीं न किसी इसे देखते हैं। अगर आपकी बेटी हो और वो ये सब देखे तो आपको कैसा लगेगा। मेरे हिसाब से इसके लिए सेंसरशिप का इंतजाम किया जाना चाहिए। साफ सुथरा कंटेट रहेगा तो और भी कई गुना ज्यादा चलेगा और लोग इसे देखना पसंद करेंगे।' इस तरह से सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म व्लेगैरटी को लेकर अपनी राय रखी है। बता दें कि सलमान से पहले कई सेलेब्स भी इसी मुद्दे पर अपनी आपत्ति जता चुके हैं।
21 अप्रैल को रिलीज हो रही सलमान की फिल्म
लंबे वक्त से फैन सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों की थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) में भाईजान के कैमियो ने फैंस का पैसा वसूला कराया। अब सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की जान रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि 21 अप्रैल को सलमान की किसी का भाई किसी जान सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read More- 95th Academy Awards: जानें 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों के नाम
Comments (0)