Entertainment: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) का एलान हो चुका है। हिंदी और दक्षिण सिनेमा के सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विनर्स को सम्मानित किया। ये नेशनल अवॉर्ड कई सितारों के लिए खास रहा। अल्लू अर्जुन से लेकर आलिया भट्ट तक, सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अवॉर्ड मिलने पर कुछ ऐसा करते नजर आए कि उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
आलिया भट्ट को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंचीं। आलिया अपनी शादी की साड़ी पहनकर यह अवॉर्ड लेने पहुंचीं। उन्हें फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। एक ओर जहां एक्ट्रेस के फैंस में इस बात की खुशी है, वहीं आलिया को द्रौपदी मुर्मू से नेशनल अवॉर्ड मिलने के दौरान रणबीर के स्वीट जेश्नर ने भी उनका दिल जीत लिया है।
रणबीर ने किया आलिया को रिकॉर्ड
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया (National Film Awards) जब अवॉर्ड लेने स्टेज पर जाती हैं, तो रणबीर उनके हर एक मोमेंट को कैप्चर करते हैं। रणबीर के चेहरे पर वाइफ आलिया के नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी देखी जा सकती है। वह द्रौपदी मुर्मू द्वारा आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर काफी प्राउड फील करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मोमेंट को अपने कैमरे में कैप्चर किया है।
नेशनल अवॉर्ड जीतने पर क्या बोलीं आलिया?
'गंगूबाई काठियाबाड़ी' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने (National Film Awards) पर आलिया ने अपनी खुशी का इजहार किया है। इसके लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वह कभी भी संजय लीला भंसाली को नहीं भूल सकतीं कि उनकी वजह से आज वह इस मुकाम पर है।
Comments (0)