विक्की डोनर (Vicky Donor) से आयुष्मान खुराना ने अपना फिल्म डेब्यू किया था। फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर जूही चतुर्वेदी ने अब इसकी वजह बताई है। जूही ने बताया कि कई मशहूर अभिनेताओं ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। लेकिन जब आयुष्मान को स्क्रीनप्ले दिया गया तो वे इस फिल्म को करने के लिए काफी बेताब हो गए थे।
कई स्टार्स ने फिल्म को करने से किया था इनकार (Vicky Donor)
एक इंटरव्यू में जूही ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया की, 'जब मैंने विक्की डोनर (Vicky Donor) लिखी तो डर का माहौल था। इस बात का डर था कि क्या मैं इसे लिख पाऊंगी। विषय (स्पर्म डोनेशन) ऐसा था जिसे शूजीत सरकार के अलावा कोई नहीं कर सकता था। कई स्थापित अभिनेताओं ने विक्की डोनर को करने से मना कर दिया, एक तरह से ये अच्छा था क्योंकि इसने हमें हताश कर दिया। फिर हमें आयुष्मान खुराना मिले, वो तब बेताब थे (एक फिल्म के लिए) और हम भी थे।'
'दिमाग या बुद्धि का कोई लिंग नहीं होता'- जूही चतुर्वेदी
जूही चतुर्वेदी ने आगे कहा, 'जब मैं लिखती हूं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं पुरुष हूं या महिला। दिमाग का या बुद्धि का कोई लिंग नहीं होता। संवेदनशीलता का कोई लिंग नहीं होता। अगर मैं औरत हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मुझमें संवेदनशीलता होगी, ठीक उसी तरह अगर कोई मर्द है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह हड़बड़ी में लिख देगा।'
विक्की डोनर (Vicky Donor) 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अलावा अन्नू कपूर और डॉली अहलूवालिया ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म स्पर्म डोनेशन और एक बंगाली-पंजाबी जोड़ी की प्रेम कहानी की थी। जूही ने 2015 में पीकू और 2018 में गुलाबो सीताबो जैसी फीचर फिल्में भी लिखी हैं।
आंखों में आंसू ला देगी Rani Mukerji की अगली फिल्म, सच्ची कहानी पर है आधारित
Comments (0)