'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को दिल्ली हाई कोर्ट ने समन किया है। 2018 के अवमानना मामले में जज ने डायरेक्टर को 10 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। मुकदमे के आखिरी दिन अग्निहोत्री ने जज के सामने बिना शर्त माफी मांगी थी।
जस्टिस एस मुरलीधर पर किया था विवादित कमेंट
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने जस्टिस एस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामल में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को राहत देने और पक्षपात करने का आरोप लगया था। गौतम नवलखा की हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांड को अदालत द्वारा कैंसिल कर दिया गया था। इसी को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर पर विवादित कमेंट कर दिया था।
Delhi High Court directs filmmaker Vivek Agnihotri to appear in person on April 10 in a contempt case. On the last date of the hearing, Agnihotri tendered an unconditional apology before the court.
— ANI (@ANI) March 16, 2023
10 अप्रैल को पेश होने का आदेश (Vivek Agnihotri)
अदालत ने जस्टिस एस मुरलीधर (वर्तमान में उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस) के खिलाफ किए गए कमेंट पर ध्यान देने के बाद साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री सहित राइटर आनंद रंगनाथन और न्यूज पोर्टल स्वराज्य के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू की थी। इस मामले में माफी मांगने के बावजूद विवेक को अब कोर्ट ने 10 अप्रैल को तलब किया है।
सारा अली खान की मर्डर मिस्ट्री ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस से है भरपूर
Comments (0)