Entertainment: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी घरेलू लड़ाई को लेकर चर्चा में है। उनकी पत्नी ने उन पर उनकी मां पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए है। आलिया ने सोशल मीडिया पर इस लड़ाई को लेकर कई पोस्ट किए जो वायरल हुए। पिछले दिनों ही उन्होंने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया था कि उन्हें और उनके बच्चों को घर में नहीं घुसने दिया जा रहा।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पब्लिसिटी मैनेजर अभी तक अप्रत्यक्ष रूप से आलिया के आरोपों के जवाब दे रहे थे, मगर अब पहली बार खुद नवाज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने भावों को व्यक्त किया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी ये बात
सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर नवाज (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि- 'मेरी चुप्पी की वजह से हर जगह मुझे बुरे इंसान के तौर पर दिखाया जा रहा है। मैं इसलिए चुप रहा था, क्योंकि यह सारा तमाशा कहीं ना कहीं मेरे छोटे बच्चे भी पढ़ रहे होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, प्रेस और चंद लोग, एकतरफा और फर्जी वीडियोज के जरिए मेरे चरित्र हनन का लुत्फ उठा रहे हैं। कुछ बातें हैं, जो मैं बताना चाहूंगा।' आप पूरी पोस्ट नीचे पढ़ सकते है।

Comments (0)