सुनील शेट्टी अक्सर अपनी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल को लेकर बात करते हैं। अब उन्होंने दोनों को कुछ खास सलाह दी है। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल को ज्यादा अच्छा ना बनने की सलाह दी। सुनील शेट्टी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हमेशा अथिया को हर अच्छे-बुरे वक्त में पति का साथ देने की सलाह दी है। सुनील शेट्टी से मिड डे संग बातचीत में अथिया शेट्टी को सलाह देने के लिए कहा गया।
सफलता को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं: Suniel Shetty
सुनील शेट्टी ने इस पर पहली सलाह देते हुए कहा कि जब इंडस्ट्री में कदम रख रही थीं तो मैंने उससे कहा कि सफलता को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है और ये भी पूछा कि क्या वो असफला का सामने करना के लिए तैयार हैं।केएल राहुल पर भरोसा करने की दी सलाह
सुनील शेट्टी ने दूसरी सलाह देते हुए कहा, “दूसरी बात, ऐसे व्यक्ति बनें जो अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर विश्वास करता हो। उस पर पूरा भरोसा करें। तीसरी बात वो एक एथलीट है। वह अक्सर ट्रैवल करेगा। आप उसके साथ हर बार ट्रैवल नहीं कर पाएंगी। हमेशा उसके लिए खड़ी रहना, क्योंकि एक एक्टर की तरह एक स्पोर्ट्स पर्सन की लाइफ में उतार- चढ़ाव आते हैं।"दामाद को दी सलाह
सुनील शेट्टी ने केएल राहुल को लेकर भी बात की। उन्होंने दामाद को सलाह देते हुए कहा, “इतने खूबसूरत इंसान मत बनो कि जब तुम्हारी बात हो तो हमे कमतर समझा जाए। आप इतना अच्छा लड़का मत बनो की लोग आपकी अच्छाई की कद्र ना करें। वो कुछ इसी तरह का बच्चा है। मैं हमेशा अथिया से कहता हूं कि तुम लकी हो कि तुम्हारे पास केएल राहुल जैसा पार्टनर है।"Read More: अपने साउथ फैंस के लिए क्या बोले शाहरुख खान, #AskSRK में दिया ‘जवान’ से जुड़े प्रश्नों का जवाब
Comments (0)