कोरोना काल एक ऐसा समय है जिसे कोई याद नहीं करना चाहता और अगर याद करता भी है तो उसकी रूह कांप उठती है। कोविड-19 के हाहाकार पर बनी राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म “भीड़” आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म फ्रंटलाइन वर्कर्स की कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म की रीव्यूज में बेहद तारीफ की जा रही है।
एक और यूजर ने लिखा, “राष्ट्र द्वारा सामना किए गए सबसे बुरे समय में, एक व्यक्ति ने कुछ अलग करने का साहस किया। दुनिया उस अदृश्य कहानी को देखेगी जो हमेशा प्लेन साइट में छिपी थी। भीड़ आज से सिनेमाघरों में जरूर देखें।”
In the darkest times faced by the nation, one man dare to make a difference. The world will watch the invisible story that was always hidden in plain sight. #Bheed in cinemas from today must watch. 😇 pic.twitter.com/YjoVZ2iYoT
— vineet (@vineet36182034) March 24, 2023
'भीड़' ने छुआ लोगों का दिल (Rajkummar Rao)
सोशल मीडिया पर 'भीड़' तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। एक यूजर ने लिखा, “दिल को छूती ,कटाक्ष करती एक मार्मिक फिल्म है भीड़।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “लॉकडाउन के दौरान देश ने बहुत कुछ झेला। बहुत कुछ देखा, एक फिल्मकार के नजरिए से उस दौर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों की तकलीफों को अनुभव सिन्हा ने बेहद असरदार तरीके से फिल्माया है। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भीड़ को एक डॉक्यूमेंट बना दिया है।”
दिल को छूती ,कटाक्ष करती एक मार्मिक फ़िल्म #BHEED 👏 @anubhavsinha @RajkummarRao @bhumipednekar @deespeak @Kritika_Kamra @ranaashutosh10 @aditya5221 #pankajkapur @AAFilmsIndia @BenarasM pic.twitter.com/eKzC596FdL
— Charanpreet Siingh (@Charanpreeet) March 24, 2023
"भीड़" की स्टारकास्ट
हम अगर 'भीड़' की स्टारकास्ट की बात करें तो, फिल्म में राजकुमार (Rajkummar Rao) के अलावा भूमि पेडनेकर, आशुतोश राणा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा और इनके अलावा कई और स्टार भी कास्ट में शामिल हैं।
AAP सांसद राघव चड्ढा संग स्पॉट हुईं Parineeti Chopra, वायरल हुआ वीडियो
Comments (0)