Entertainment: शाह रुख खान के बेटे आर्यन ने कुछ दिन पहले एक धमाकेदार अंदाज में अपने क्लोदिंग ब्रांड की घोषणा की थी। पिता की छत्रोछााया से अलग आर्यन खान ने खुद का वेंचर D'YAVOL X शुरू किया है। जहां ब्रांड की घोषणा के लिए आर्यन खान ने खुद उस ऐड को डायरेक्ट किया था, वहीं बेटे का साथ देते हुए शाह रुख खान भी उनके साथ नजर आए थे।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
रविवार 30 अप्रैल को ब्रांड की क्लोदिंग लाइव हो गई। साइट ओपन होते ही लेटेस्ट ब्रांड्स के कपड़ों को देखने के लिए एकाएक फैंस की भीड़ जमा हो गई। एक से बढ़कर एक ब्रांड्स की हुडी और टी शर्ट D'YAVOL X पर फैंस के टेस्ट के अनुसार, उपलब्ध कराई गई है। कुछ फैंस ने कपड़े खरीदे, तो कुछ उनका प्राइस देखकर भौचक्के रह गए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कपड़ों की कीमत पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। बस फिर क्या था, जैसे ही कपड़ों की कीमत को लेकर जोक्स सोशल मीडिया पर सामने आए, वैसे ही मीम्स बनना शुरू हो गए।
कीमत देख हैरान लोग
आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड की कीमत देख कई लोगों ने फनी अंदाज में अपने दिल की बात कही है। एक यूजर ने सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''इन लोगों ने कपड़ों की कीमत फिल्म की टिकट प्राइस से भी ज्यादा रखी है। हमारे लिए कब अच्छे दिन वापस आएंगे। कम से कम कुछ करिये भाई।''
एक यूजर ने रोने वाली स्माइली देते हुए लिखा, ''ये क्या प्राइस है। 33 हजार की टी शर्ट, 45 हजार की हुडी और दो लाख की जैकेट।'' आविष्कार नाम के एक यूजर ने लिखा, ''#DyavolX ये तो हम मिडिल क्लास लोगों के लिए है ही नहीं। अगर @iamsrk से मैं कुछ खरीद सकता हूं तो वह है #JAWAN की टिकट प्राइस।''
ये है कीमतें
एसआरके के फैन क्लब से एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें फैन क्लब की ओर से बताया गया कि चार टी शर्ट्स ऑर्डर की। इन चारों के सब टोटल प्राइस भी बताए गए हैं। एक्सएल साइज की #DyavolX डक नाम की टी शर्ट 48,800 रुपये, एक्सएल साइज में अलफा टी शर्ट 45,500 रुपये, एल साइज में सिग्नेचर एक्स टी शर्ट की कीमत 4,01,110 रुपये और स्मॉल साइज में ही सिग्नेचर एक्स टी शर्ट की कीमत, 200, 555 रुपये है। इनकी कुल कीमत 6,95, 965 रुपये है।
ये है आर्यन खान का अगला प्लान
अपनी अलग फैशन लाइन ओपन करने के बाद आर्यन खान डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने वाले हैं। चर्चा है कि वह एक वेब सीरीज का निर्देशन करते नजर आएंगे। इसके पहले उन्होंने 'द लायन किंग' में सिम्बा के कैरेक्टर के लिए वॉइस ओवर किया था।
Read More- आज 35 वर्ष की हुईं Anushka Sharma, जानिए कहां से करी करियर की शुरुआत
Comments (0)