चेन्नई एक्सप्रेस ने पूरे किए 10 साल, किंग खान के फैंस ने स्पेशल स्क्रीनिंग रख मनाया जश्न।
रोहित शेट्टी निर्देशित चेन्नई एक्सप्रेस को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन कल्ब SRK Universe ने देश भर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस अवसर पर भोपाल स्थित SRK Universe ने भी शहर में स्पेशल स्क्रीनिंग का कार्यक्रम रखा था।
चेन्नई एक्सप्रेस की स्पेशल स्क्रीनिंग
भोपाल में SRK Universe ने ऑरा मॉल स्थित पीवीआर में चेन्नई एक्सप्रेस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। SRK Universe भोपाल के सिटी एडमिन शिवम पांडे ने बताया की SRK Universe शाह रुख खान का सबसे बड़ा और ऑफिशियल फैन क्लब है। जो पिछले 7 साल से लगातार शाह रुख से जुड़ी हर खबर और उनके फिल्मों के स्पेशल शो और फर्स्ट डे फर्स्ट शो करते है। इसके साथ ही वे चैरिटी, डोनेशन और सोशल कॉस के लिए भी काम करते है।
जवान को लेकर फैंस है काफी उत्साहित
शिवम ने बताया कि फैन कल्ब ने किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान को लेकर जोर शोर से तैयारी शुरु कर दी है। और वे चाहते है की भोपाल से सभी शाह रुख खान फैन, SRK Universe के साथ आए और जवान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो एंजॉय करे। आपको बता दें कि जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Comments (0)