अमेरीका और यूरोप में कहर बरसाने वाला कोरोना का नया वैरिएंट XBB1.5 ने भारत में भी दस्तक दे दी है।
XBB1.5 का प्रकोप
चीन के अलावा दुनिया के कई देशों में कोविड-19 वायरस के नए रूप सामने आ रहे हैं। कोरोना का नया वैरिएंट XBB1.5 ने अमेरीका, यूके समेत दुनिया के बहुत से देशों में कोहराम मचा दिया है।
Insacog के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने दिसंबर में गुजरात में अपने पहले Omicron XBB.1.5 मामले की पुष्टि की है।
भारत में XBB1.5 मामलों के बारे में बात करे तो महाराष्ट्र के अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने बताया कि राज्य में 100 फीसदी जेनेटिक सीक्वेंसिंग की जा रही है और साथ ही विदेशी यात्रियों की भी रैंडम सैंपलिंग की जा रही है।
Read more: साइप्रस दौरे पर विदेश मंत्री S Jaishankar, बिना नाम लिए पाकिस्तान को दी नसीहत
क्या है XBB.1.5 वैरिएंट
रिपोर्टों के अनुसार, कोविड ऑमिक्रॉन XBB1.5 वैरिएंट अमेरिका में तेजी से फैल रहा है। XBB1.5 एक सब-वैरिएंट है जिसे अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने न्यूयॉर्क में कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी का ज़िम्मेदार माना है। XBB स्वयं Omicron के दो भिन्न उप-संस्करणों के म्यूटेशन से उत्पन्न हुआ है। पुराने XBB या BQ की तुलना में ये वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है।
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन सब वेरिएंट्स XBB1.5, BQ.1.1, BQ.1, BA.5 और XBB वर्तमान में विभिन्न देशों में लगभग सभी कोविड -19 संक्रमण के लिए जिम्मेदार है। वैज्ञानिकों के अनुसार इन सभी वैरिएंट में से XBB.1.5 वैरिएंट अत्यधिक प्रभावशाली है।
ये भी पढ़े: BCCI श्रीलंका के भारत दौरे से पहले करेगी रिव्यू मीटिंग, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ होंगे मौजूद
Comments (0)