थकान के कारण सिर दर्द या शरीर में दर्द अक्सर रोजमर्रा की जिंदगी में बना ही रहता है। जब हम दर्द से परेशान होते हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए हम बार-बार पेनकिलर का सहारा लेते हैं। मामूली तकलीफ होने पर भी लोग पेनकिलर का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिक पेनकिलर का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है (Painkiller side effects)
ये बात कम ही लोग जानते हैं कि इसके लंबे इस्तेमाल से दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही शरीर पर इसके अन्य कई साइड इफेक्ट भी होते हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो अक्सर पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे होने वाले नुकसानों के बारे में जरूर जान लें।
Immunity को बनाता है कमजोर
यदि आप मामूली परेशानी के लिए भी पेनकिलर का उपयोग करते हैं तो सतर्क रहें। पेनकिलर का अधिक सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। लंबे समय तक इसका सेवन करने से हमारी इम्युनिटी कम हो सकती है। नतीजन, हमारे शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। पेनकिलर लेने से शरीर में "फील गुड" रसायनों और एंडोर्फिन का उत्पादन भी कम हो सकता है।
लिवर और दिल के लिए होती है हानिकारक
पेनकिलर खाने से हमारे लिवर पर काफी प्रभाव पड़ता है (painkiller side effects)। दरअसल लिवर इन दवाओं को तोड़ता और प्रोसेस करता है। हालांकि, अगर हम पेनकिलर लेना जारी रखते हैं, तो लिवर इन दवाओं से जहरीले पदार्थ जमा करना शुरू कर देता है, जिससे लिवर खराब हो जाता है।
दर्द से जल्दी राहत पाने के लिए, लोग अक्सर पेनकिलर को तोड़ देते हैं या इसे सीधे शरीर में इंजेक्ट कर देते हैं। ऐसा करने से, दवा आपके रक्तप्रवाह में प्रवेश करती है और आपके हृदय पर डायरेक्ट प्रभाव डालती है। पेनकिलर के लंबे समय तक उपयोग से दिल की गंभीर समस्याएं और दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है।
क्या आप भी हैं दाल चावल के शौकीन, जानिए इस कॉम्बिनेशन के सेहतमंद फायदे
Comments (0)