पिछले कई हफ्तों से देश में कोरोना के मामले ही जा रहे है। वहीं अगर आज की बात करें तो एक बार फिर से कोरोना के मामले 18 हजार को पार कर गए हैं। आपको दता दें कि, पिछले 24 घंटों में 18,815 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,899 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं कोरोना से 38 और लोगों की जान गई है।
ये भी पढ़ें - सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर, बालाघाट में प्रचार करने पहुंचेंगे
24 घंटों में कोरोना के 18,930 नए केस सामने आए
वहीं अगर देश में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो 1 लाख 22 हजार से अधिक हो गई। आपको बता दें कि, गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,930 नए केस सामने आए थे, वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 35 लोगों की जान चली गई थी।
कोरोना के 18,815 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,815 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 15,899 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं। वहीं कुल रिकवरी दर की बात करें तो लगभग 98.51 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 38 और लोगों की मौत हुई है।
Comments (0)