चीन में कोरोना की नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है। वहीं भारत में भी 1 दिन में कोरोना संक्रमण के 175 नए मरीज सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,570 रह गई है।
24 घंटे में दर्ज हुए 175 मरीज
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 175 नए मामले सामने आए है। अच्छी बात यह है कि, इस दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 134 मामले सामने आए थे। कल के मुकाबले आज यानी बुधवार को कोरोना वायरस की संख्या में 41 मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है।
एक्टिव केस में 12% की कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज कोरोना के 175 मरीज सामने आए है, जबकि 191 लोग कोरोना को मात दे कर अपने घरों को गए है। अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या की बात करे तो 2,570 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 12% की कमी दर्ज की गई है।
कुल कोरोना केस 4, 46,79, 191 है
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 79 हजार 191 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 45 हजार 854 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 707 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.17%, जबकि मृत्यु दर की बात की जाए तो 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लगभग कोविड-19 रोधी टीकों की 220.11 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें - PM Modi: बोर्ड एग्जाम से पहले पीएम मोदी 27 जनवरी को करेंगे बच्चों से ‘परीक्षा पे चर्चा’
Comments (0)