दुनिया भर में कोविड के नए मामले सामने आ रहे है। Omicron BF.7 चीन में कोविड का प्रमुख रूप बन गया है। चीन में बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर दुनिया भर के सभी देश एक और लॉकडाउन और संभावित गंभीर लहर की आशंका जता रहे है। भारत में इस वैरिएंट से अब तक तीन लोग संक्रमित बताए जा रहे है, हालांकि अभी उनके सैम्पल को पुष्टि के लिए लैब भेज दिया गया है।
भारत में आया नया वैरिएंट
इसी बीच भारत में BF.7 के नए केस मिलने से हलचल मच गई है। भारत में अब तक BF.7 के कुल तीन केस मिल चुके हैं, जिनमें से दो गुजरात में, जबकि एक मामला ओडिशा से सामने आया है। गुजरात में एक NRI महिला इस वैरिएंट से संक्रमित बताई जा रही हैं, उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आगे भेज दिया गया है।ॉ
ये भी पढ़े: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने BYJU’s पर लगाया गंभीर आरोप
केन्द्र सरकार ने राज्यों को किया सर्तक
चीन में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को गाइडलाइन्स जारी कर जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। जीनोम टेस्टिंग के जरिए कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में पता लगाने में आसानी होगी।
बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर कोविड के बढ़ते मामलों की समीक्षा की। मीटिंग के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि पैनिक की जरूरत नहीं है, मीटिंग में तय किया गया है कि कोरोना को लेकर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय समीक्षा बैठक करेगा।
Read more: IPL AUCTION: 23 दिसंबर को होगा IPL का मिनी ऑक्शन, जानें टीमों की मौजूदा स्थिती
Comments (0)