उत्तर कोरिया ने अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया की तिगड़ी का मुकाबला करने के लिए खास रणनीति अपनाने का फैसला लिया है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के सैन्य गठबंधन को 'आक्रामक परमाणु सैन्य गुट' बताते हुए वॉशिंगटन को कड़ी प्रतिक्रिया देने की घोषणा की है। यह घोषणा किम जोंग उन की अध्यक्षता में हुई वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की केंद्रीय समिति की सालाना बैठक में की गई है।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया KCNA के हवाले से योनहाप एजेंसी ने बताया है कि किम जोंग उन का मानना है कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया का गठबंधन उनके देश के लिए खतरा है। इसलिए अपनी 'सबसे कड़ी' रणनीति अपनाने का फैसला किया है। किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की सेना को युद्ध लड़ने की क्षमताओं को बढ़ाने का आदेश दिया है। यह आदेश आधुनिक युद्ध और बदलते परिदृश्यों की मांगों को पूरा करने के लिए दिया गया है।
उत्तर कोरिया सरकार ने दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के बीच बने परमाणु सैन्य गठबंधन को अपने लिए खतरा बताते हुए कठोर प्रतिरक्षा रणनीति की घोषणा की है।
Comments (0)