वॉशिंगटन, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना नाम बदलकर 'केकियस मैक्सिमस' रख लिया है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल इमेज भी बदल दी है, जिसमें 'पेपे द फ्रॉग' नामक किरदार दिखाया गया है, जो कि एक मीम है। दक्षिणपंथी समूहों की ओर से इस मीम का इस्तेमाल किया जाता रहा है। एलन मस्क के पास 2022 से एक्स का स्वामित्व है। इस प्लेटफॉर्म पर उनके 210 मिलियन फॉलोअर्स हैं। नाम और प्रोफाइल इमेज बदले जाने पर उनके समर्थकों और आलोचकों की ओर से प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। हालांकि, मस्क ने अभी तक नहीं बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, लेकिन इस बीच अटकलों का बाजार गरमा गया है।
नए साल 2025 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टेक अरबपति एलन मस्क का नाम बदला नजर आ रहा है। प्रोफाइल इमेज भी बदली गई है।
Comments (0)