Seoul: उत्तर कोरिया ने रविवार को दक्षिण कोरिया पर हमला करने के लिए अपनी सेना को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, नॉर्थ कोरिया के इस ऐलान ने दक्षिण कोरिया पर दबाव बढ़ा दिया है। उत्तर कोरिया का कहना है कि दक्षिण कोरिया ने उसकी राजधानी प्योंगयांग पर ड्रोन उड़ाए थे। हालांकि, दक्षिण कोरिया ने ड्रोन भेजने के आरोप से इनकार किया है। साथ ही दक्षिण कोरिया ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर उसके नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह उसे कड़ी सजा देगा। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पर इस महीने तीन बार प्योंगयांग पर प्रचार पर्चे गिराने के लिए ड्रोन लॉन्च करने का आरोप लगाया था। साथ ही धमकी दी कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो दक्षिण कोरिया को बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
उत्तर कोरिया ने रविवार को दक्षिण कोरिया पर हमला करने के लिए अपनी सेना को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, नॉर्थ कोरिया के इस ऐलान ने दक्षिण कोरिया पर दबाव बढ़ा दिया है।
Comments (0)