वाशिंगटन, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस दौरान अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। संभवतः अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह के दौरान उस देश का राष्ट्रीय झंडा शान से लहरा नहीं सकेगा। यह आदेश निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया है, जिनका कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होने जा रहा है।
बाइडेन के इस फैसले से ट्रंप हैरान और परेशान हो गए हैं। ट्रंप इस बात से हताश हैं कि जब उनके शपथ ग्रहण समारोह पर देश के राष्ट्रीय ध्वज को शान से हवा में लहराना था, तब पूरे देश के ध्वज आधे झुके रहेंगे। बाइडेन के इस फैसले का ट्रंप न तो खुलकर विरोध कर पा रहे हैं और न ही उसका स्वागत कर पा रहे हैं। मगर अपने शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के आधे झुके होने की कल्पना मात्र से ही ट्रंप का मूड खराब हो जा रहा है। वह इस पर अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं। आइये अब आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
अमेरिका के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार होगा, जब 20 जनवरी को उसके नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देश का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। यह फैसला निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का है।
Comments (0)