मौसम के अनुमान को लेकर एआई मॉडल काफी मददगार बताया जा रहा है। इस दिशा में गूगल के डीमाइंड रिसर्चर्स ने एक नया एआई मॉडल पेश किया है। पारंपरिक तरीके से किए गए पूर्वानाम की तुलना में ये मॉडल 30 प्रतिशत ज्यादा सटीक बताया जा रहा है। जेनकास्ट नामक यह मॉडल केवल सामान्य मौसम ही नहीं बल्कि गरज तूफान और अत्यधिक ठंड-गर्मी की घटनाओं की भी सही से भविष्यवाणी कर सकता है। इसकी एक खास बात ये है कि नया एआई मॉडल अपने अनुमानों को केवल 8 मिनट में पूरा कर सकता है। जबकि पारंपरिक प्रणाली को चलाने के लिए सुपरकंप्यूटरों की जरूरत होती है, जिससे ज्यादा समय लगता है।
मौसम के अनुमान को लेकर एआई मॉडल काफी मददगार बताया जा रहा है। इस दिशा में गूगल के डीमाइंड रिसर्चर्स ने एक नया एआई मॉडल पेश किया है। पारंपरिक तरीके से किए गए पूर्वानाम की तुलना में ये मॉडल 30 प्रतिशत ज्यादा सटीक बताया जा रहा है।
Comments (0)