इस्लामाबाद, नए साल के पहले दिन पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में दो साल का कार्यकाल शुरू कर रहा है। पाकिस्तान को यूएनएससी की अस्थायी सदस्यता तब मिल रही है, जब पूरी दुनिया कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही है। यह यूएनएसी में पाकिस्तान का आठवां कार्यकाल है। जून में जापान की जगह चुने गए पाकिस्तान ने यूएनएससी में एशिया-पैसिफिक की दो सीटों में से एक पर कब्जा किया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान जुलाई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी करेगा। ऐसे में तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान हर बार की तरह इस बार भी इस मंच का दुरुपयोग अपने भारत विरोधी प्रॉपगैंडा फैलाने के लिए करेगा।
पाकिस्तान नए साल के पहले दिन से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना है। वह दो साल तक इस पद पर बना रहेगा। इस दौरान वह जुलाई 2025 में एक महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी करेगा।
Comments (0)