बांग्लादेश के अख़बार प्रथम आलो को दिए इंटरव्यू में जनरल ज़मां ने कहा कि भारत को भी बांग्लादेश से कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. जनरल वकार-उज़-ज़मां से प्रथम आलो ने सवाल पूछा था- भारत के साथ हमारे कई मुद्दे हैं. इनमें पानी से लेकर सरहद के अलावा भी कई चीज़ें हैं. हमने हाल ही में देखा कि दोनों देशों के बीच कई अनसुलझे मुद्दों पर बात हुई है.
इस सवाल के जवाब में जनरल वकार-उज़-ज़मां ने कहा, ''भारत एक अहम पड़ोसी देश है. हम कई मामलों में भारत पर निर्भर हैं. दूसरी तरफ़ भारत को भी हमसे कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. भारत के बड़ी संख्या में लोग बांग्लादेश में काम करते हैं. भारत के ये कामगार दिहाड़ी के साथ स्थायी काम भी करते हैं.
जनरल ज़मां ने कहा, ''बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग भारत इलाज कराने जाते हैं. हम भारत से कई चीज़ें ख़रीदते हैं. ऐसे में बांग्लादेश की स्थिरता में भारत के व्यापक हित जुड़े हुए हैं. दोनों देशों के बीच लेन-देन का संबंध है. दोनों देशों के बीच संबंध बराबरी और ईमानदारी की बुनियाद पर होने चाहिए.
बांग्लादेश के चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ़ जनरल वकार-उज़-ज़मां ने कहा है कि भारत एक अहम पड़ोसी देश है और बांग्लादेश कई मामलों में भारत पर निर्भर है.
Comments (0)